राँची : रांची स्थित सीएमपीडीआई ने रामगढ़, झारखंड में मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सीएसआर पहल “अनिभृत (Anibhrit)” के क्रियान्वयन हेतु एचएलएल मैनेजमेंट अकादमी, तिरुवनंतपुरम के साथ समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए। यह एमओए शुक्रवार को सीएमपीडीआई मुख्यालय, रांची में संपन्न हुआ।
परियोजना के तहत रामगढ़ जिले के 85 सरकारी स्कूलों की लगभग 21,478 किशोरियों के बीच मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाएगा। इस दौरान सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इन्सिनरेटर की स्थापना, 1,71,824 सैनेटरी नैपकिन पैक का वितरण तथा जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे।
एमओए पर सीएमपीडीआई की ओर से डॉ. शिशिर दत्ता और एचएलएल अकादमी की ओर से शामनाद शमसुद्दीन ने हस्ताक्षर किए। यह पहल सामुदायिक स्वास्थ्य और लैंगिक समानता के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
