नितेश वर्मा, बोकारो
बोकारो (ख़बर आजतक): रामनवमी पर्व को लेकर बोकारो जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने संवाददाता सम्मेलन कर जिले की स्थिति सामान्य बताते हुए लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की।
पिछले दो दिनों में बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के पास विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान उत्पन्न घटनाक्रम पर उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन विधि व्यवस्था संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है, और चिन्हित किए गए उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान मृतक प्रेम कुमार महतो के परिजनों को बीएसएल प्रबंधन द्वारा 25 लाख रुपए मुआवजा एवं एक परिजन को नौकरी देने पर सहमति बनी है। चेक एवं नियुक्ति पत्र तैयार हैं। साथ ही, विस्थापितों की अन्य मांगों के अनुश्रवण हेतु हर माह की 15 तारीख को बैठकें आयोजित की जाएंगी।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। चास अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री प्रांजल ढ़ांडा इसकी अध्यक्ष होंगी, जबकि नगर डीएसपी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो सदस्य होंगे। जांच सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है।
प्रशासन ने रामनवमी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जिले के चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की है। साथ ही, सभी जिलावासियों से प्रशासन का सहयोग करने और पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई है।
आपातकालीन संपर्क:
जिला नियंत्रण कक्ष: 8986660333 / 06542-223705 / 247891 / डायल 100 / डायल 112
अग्निशमन केंद्र बोकारो: 8340332843
चास फायर स्टेशन – विनोद कुमार सिंह: 8709299809
तेनुघाट फायर स्टेशन – अखिलेश पासवान: 6200400918
–