नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति में गुमला में आयोजित ‘अंतर्राज्यीय जन सांस्कृतिक समागम सह कार्तिक जतरा’ समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि गुमला की धरती संस्कृति के साथ-साथ साहस, संघर्ष, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति की प्रतीक रही है। उन्होंने राष्ट्रपति के झारखंड आगमन को राज्य के लिए प्रेरणादायी बताया और उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजन से संवाद स्थापित किया है और ‘लोक भवन’ को जनता के हितों का सशक्त मंच बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने झारखंड की महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” की भावना को मजबूत करते हैं और राष्ट्रीय एकता व सांस्कृतिक सौहार्द को सुदृढ़ करते हैं।
