झारखण्ड बोकारो शिक्षा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने साझा कीं रक्षा बंधन की खुशियां

प्राचार्य डॉ. गंगवार के नेतृत्व में महामहिम को भेंट की उनकी पेंटिंग, गर्व के अविस्मरणीय अनुभव पर विद्यालय में हर्ष

बोकारो (ख़बर आजतक) : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों के लिए इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार अनूठा और हमेशा के लिए यादगार बन गया। बात ही कुछ ऐसी थी। शिक्षा, खेलकूद और कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल चार विद्यार्थियों की टीम अपने प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार के नेतृत्व में देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू से मिली। बच्चों ने रक्षा बंधन का त्यौहार राष्ट्रपति भवन में महामहिम श्रीमती मुर्मू के साथ मनाने और इस अवसर की खुशियां साझा करने का सौभाग्य प्राप्त किया।

उन्होंने राष्ट्रपति को राखियां तथा विद्यालय की ओर से उनकी एक आकर्षक पेंटिंग भी भेंट कीं, जिसे उन्होंने खूब सराहा। राष्ट्रपति भवन से स्वीकृति एवं विशेष आमंत्रण के पश्चात गई विद्यालय की टीम में प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार, प्रधानाध्यापिका प्रीति सिन्हा तथा विद्यार्थियों में कक्षा 9 से अन्वेषा शर्मा, अनन्या सिंह व प्रीतम सागर तथा कक्षा 10 के छात्र आदि आयुष्मान शामिल रहे। गर्व के इस अविस्मरणीय अनुभव पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। राष्ट्रपति भवन से लौटे बच्चों ने मंगलवार को प्राचार्य डॉ. गंगवार को पुष्पगुच्छ भेंटकर यह सुखद अवसर प्रदान करने के लिए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

नौ वर्ष पूर्व विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में आई थीं महामहिम, बातचीत में हुई चर्चा

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू वर्ष 2015 में 2 जुलाई को डीपीएस बोकारो के 28वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थीं। उस समय वह झारखंड की राज्यपाल थीं। सोमवार को राष्ट्रपति भवन में रक्षा बंधन कार्यक्रम के दौरान जैसे ही विद्यालय के बच्चों ने उन्हें उनकी पेंटिंग दीं कि उसके नीचे लिखे डीपीएस बोकारो पर उनकी नजर गई। इस पर वह मुस्कुरा उठीं और उनके साथ बातचीत में इस स्मृति पर भी चर्चा हुई। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने इसकी चर्चा की तथा महामहिम ने विशेष प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा- इतनी दूर से आपलोग आए, अच्छा लगा। उन्होंने हिन्दी में ही बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद डीपीएस बोकारो सहित देशभर के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग विद्यालयों से पहुंचे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने महामहिम के साथ राष्ट्रगान गाने का भी गौरव प्राप्त किया। उन्होंने महामहिम के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और शिक्षा राज्यमंत्री तथा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी सहित स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) के सचिव संजय कुमार एवं शिक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बच्चों ने कहा – इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर जाना यादगार अनुभव, कभी नहीं भूलेंगे

राष्ट्रपति के साथ रक्षा बंधन का उत्साह साझा कर लौटे विद्यार्थियों में अपार खुशी है। छात्रा अन्वेषा शर्मा ने कहा कि वह टीवी पर राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भवन को देखा करती थी। आज पहली बार वहां पहुंचना और महामहिम से मिलना उसके लिए जीवन का यादगार पल है। छात्रा अनन्या सिंह ने कहा कि इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर पहुंचना वह कभी नहीं भूलेगी। इसी प्रकार छात्र प्रीतम सागर और आदि आयुष्मान ने भी कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। राष्ट्रपति से मिलना और उनसे बातें करना उनके लिए बहुत बड़ी बात है।

प्राचार्य डॉ. गंगवार बोले- यह एक लाइफटाइम अचीवमेंट

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गंगवार ने कहा कि रक्षा बंधन का त्यौहार राष्ट्रपति के साथ मनाना न केवल हम सभी के लिए, बल्कि साथ गए बच्चों और पूरे डीपीएस बोकारो परिवार के लिए एक लाइफटाइम अचीवमेंट है। राष्ट्रपति को देखना तक बहुत बड़ी बात होती है और हमारे विद्यार्थियों ने उनके साथ राखी की खुशियां साझा कीं, उनसे बातें कीं और तस्वीरें भी खिंचवाईं। यह अत्यंत ही गर्व का विषय और जीवन में कभी न भूलने वाला चिरस्मरणीय अनुभव है। इससे विद्यार्थी काफी प्रेरित और प्रोत्साहित हुए हैं।

Related posts

अभाविप राँची महानगर द्वारा मधुकम बस्ती में जनजातीय गौरव दिवस पर पुष्पांजलि सह विचार गोष्ठी का आयोजन

admin

डॉ महुआ माजी ने वार्ड 48 व वार्ड 18 में बोरिंग टंकी सहित चबूतरा का किया शुभारंभ

admin

Vedanta ESL Steel Limited Launches Millet-Based Nutri-Shake Distribution Program in Bokaro for Rashtriya Poshan Maah

admin

Leave a Comment