झारखण्ड धनबाद

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में भाजपा, मासस और जेएमएम को छोड़ सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/निरसा(खबर आजतक):- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की निरसा विधानसभा की ओर से निरसा प्रखंड के गुंडवा विनोद चौक के समीप एक मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! जिसमें मुख्य रूप से धनबाद जिला अध्यक्ष उमेश गोस्वामी उपस्थित हुए वहीं भाजपा, मासस और जेएमएम को छोड़कर निरसा विधानसभा के गुंडूवा विनोद मोड एवं घाघरा पंचायत के जेंडरा से सैकड़ों कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष विमल गोराई के नेतृत्व में एनसीपी पार्टी में शामिल हुए ; वहीं शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं को उमेश गोस्वामी से एनसीपी पार्टी का पट्टा देकर उन्हें पार्टी शामिल कराया गया और संगठन को विस्तार करने के लिए बूथ स्तर पर संगठन बनाने पर चर्चा हुई! इस मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष विमल गोराई, सुंदर मोहाली, दिलीप मुखर्जी ,दयाल चंद्र महतो, प्रदीप राय ,गणेश मोदक ,जयराम महतो, राजकुमार पूरी ,सोहन तुरी ,गोपाल महोली ,दशरथ हेंब्रम, रोहित कुमार दास, मोहन कुमार मुर्मू ,सुरेश तुरी ,राजकुमार तुरी के साथ साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता और गण्यमान लोग उपस्थित थे !

Related posts

राज्यसभा सांसद खीरु महतो हुए रेलवे स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में शामिल, चैनपुर, गोला और बोकारो थर्मल में रेल आरओबी की माँग की।

admin

जीजीएसईएसटीसी में आईएसटीई सेक्शन फैकल्टी कन्वेंशन का आयोजन 31 अक्टूबर से

admin

पहाड़ी मन्दिर विकास समिति द्वारा दायर याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, राज्य सरकार और धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा बनाई गई कमिटि भंग

admin

Leave a Comment