झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

राष्ट्रीय इलेक्ट्रो होमियोपैथी दिवस समारोह 2023 मे सम्मानित हुए झारखण्ड के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ परमानन्द चंद्रवंशी

बोकारो (ख़बर आजतक): इलेक्ट्रो होमियोपैथी मेडिकल एसोसिएशन से प्रसिडेंट व झारखंड के सुप्रसिद्ध चिकित्सक परमानन्द चंद्रवंशी को राष्ट्रीय इलेक्ट्रो होमियोपैथी दिवस समारोह 2023 के लिए पूरे भारतवर्ष से समम्मनित. आयोजित कार्यक्रम मे चिकित्सको में इन्हे भी देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल इंदौर बुलाया गया. इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा पद्दति में चिकित्सा कर असाध्य से असाध्य रोगों को ठीक कर यह कृतिमान स्थापित किये है जो हम झारखण्ड के लोगो के लिये फक्र की बात है। यह प्रति वर्ष किया जाता है और 5 चिकित्सको को ही विशेष कार्य व इस चिकित्सा पद्दति की जन जन तक ले जाने वाले को ही डॉ एन एल सिन्हा समम्मान से समम्मनित किया जाता है जो इस महीना के 30 नवम्बर हो है।

Related posts

डीएवी 6 में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदाओं से बचने हेतु मॉक ड्रिल का रिहर्सल

admin

सीएमपीडीआई को द्वितीय पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत

admin

आगामी लोकसभा और विधानसभा में कॉंग्रेस का परचम लहराएगा : उमेश प्रसाद गुप्ता

admin

Leave a Comment