खेल झारखण्ड बोकारो

राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता: झारखंड बालिका टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

बोकारो ((ख़बर आजतक) : अखिल भारतीय कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) के बैनर तले आयोजित 51वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। झारखंड टीम ने विदर्भ को 52-22 के भारी अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

टीम की कप्तानी स्नेहा थापा ने की, जबकि कोच शिव सागर की रणनीति और मार्गदर्शन ने खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा बनाए रखा। प्रदेश सचिव एवं अध्यक्ष तपन राउत और ए.के.एफ.आई. रेफरी बोर्ड के झारखंड निवासी हरीश कुमार ने टीम के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मैच 12 मई को आयोजित होगा। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, विवेक ओबेरॉय और कनिका शर्मा की विशेष उपस्थिति रहने की संभावना है। झारखंड टीम के इस प्रदर्शन से राज्य में खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।

Related posts

स्वदेशी अपनाएँ, आत्मनिर्भर भारत बनाएँ अभियान की शुभारंभ

admin

पारा शिक्षकों के नियमतीकरण संबंधी असम सरकार के फैसले को प्रदेश भाजपा ने सराहा

admin

PANDABESHWAR STATION TO RECEIVE A MAJOR MAKEOVER UNDER AMRIT BHARAT STATION SCHEME

admin

Leave a Comment