झारखण्ड मनोरंजन राँची

राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2023-24 का शुभारंभ आज, हेमन्त सोरेन करेंगे शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड बोर्ड के सीईओ राखाल चन्द्र बेसरा ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2023-24 का उद्घाटन रविवार को शाम 4:00 बजे में किया जाएगा, इसके साथ ही यह महोत्सव आम लोगों के लिए पूरे 6 दिनों तक निरंतर चालू रहेगा।

खादी बोर्ड के सीईओ राखाल चन्द्र बेसरा ने बताया कि इस बार कार्यक्रम की शुरुआत नृत्य नाटिका गाँधी यात्रा की प्रस्तुति से होगी जो कि कला संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

इस प्रेसवार्ता के दौरान खादी बोर्ड के सीईओ राखाल चन्द्र बेसरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही आमजनों के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी महोत्सव में शामिल हुए लोगों को दी जाएगी। राखाल बेसरा ने बताया कि राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव में लगभग 120 स्टॉल सरस की ओर से लगाए जाएँगे।
वहीं यूआईडी, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग, रेशम हस्तकरघा और हस्तशिल्प निदेशालय, झारक्राफ्ट एवं अन्य सरकारी स्टॉल भी शामिल हो रहे हैं।

इस दौरान राखाल चन्द्र बेसरा ने बताया कि महोत्सव में स्वास्थ्य शिविर की ओर से लोगों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होने बताया कि खादी एवं सरस महोत्सव में 8 सेक्शन के कुल 300 स्टॉल है, जिसमें खादी और सरस से जुड़े स्टॉल भी शामिल हैं।
इस बार झारखंड के प्रमुख फ़ैब्रिक्स के नाम पर सेक्शन होंगे, वो नाम निम्नलिखित है:
मायसाड़ी, कुखना, वीरू, बेतरा, करया, संथाली, पड़ीया, पिंदना।

खादी की असली पहचान महात्मा गाँधी से है। इसलिए इस बार भी राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव महात्मा गाँधी को समर्पित करते हुए महात्मा गाँधी के जीवन के पहलुओं को एकजुट कर गाँधी संग्रहालय बनाया गया है। यह संग्रहालय महात्मा गाँधी के विचार और उनका खादी के प्रति लगाव को दिखाएगा।

इस दौरान राखाल चन्द्र बेसरा ने कहा कि जितने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम 07 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे जिसमें पारंपरिक लोक नृत्य, गायन एवं वादन, हिंदी गायन, नृत्य नाटिका आधुनिक फोक गायन एवं बैंड शामिल होंगे। वे सभी मुख्य स्टेज पर होंगे जिसका नाम झारखण्ड के वीर पुत्र बिरसा मुण्डा के नाम रखा गया है।

Related posts

राष्ट्रपति से राजभवन में मिले हेमन्त सोरेन, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया अभिनंदन

admin

पारसनाथ की पवित्रता के लिए केंद्र और राज्य सरकार को दिया धन्यवाद

admin

गर्मी से बचाव: आसनसोल मंडल/पूर्व रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर गुणवत्तापूर्ण पेयजल के वितरण की व्यवस्था की गयी

admin

Leave a Comment