नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें विनोबा भावे विवि के डीन डॉ. राजीव कुमार द्विवेदी एवं वैदिक गणित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के डॉ. राकेश भाटिया गूगल मीट के माध्यम से सम्मिलित हुए।
इस दौरान विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।
इस बैठक में एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने श्रीनिवास रामानुजन के व्यक्तित्व और वैश्विक स्तर पर गणित के क्षेत्र में उनके योगदान को रेखांकित किया। कम संसाधनों के बावजूद रामानुजन की अद्वितीय प्रतिभा का उदाहरण देते हुए उन्होंने उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
वहीं विवि के प्रो. एस.बी. डांडीन ने रामानुजन के जीवन के विभिन्न आयामों की चर्चा की।
इस ऑनलाइन माध्यम से बोलते हुए डॉ. राजीव द्विवेदी ने नैनो तकनीक और आज के दौर में एआई की उपयोगिता के बारे में बताया। डॉ. राकेश भाटिया ने आसानी से समझ में आने वाले वैदिक गणित के सूत्रों की प्रासंगिकता की बात कही।
इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. पिंटू दास ने दिया।
इस कार्यक्रम में एसोसिएट डीन डॉ. पार्थो पॉल, डॉ. विजय कुमार साव, ए. के. श्रीवास्तव, विकास कुमार, विष्णु चरण राउत सहित अन्य उपस्थिति थे।