नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड की अंडर–14 बालक फुटबॉल टीम ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय चैंपियन बनने पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में झारखंड की प्रतिभा अपार है। सरकार खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास तथा उन्हें राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आशा जताई कि झारखंड के खिलाड़ी आगे भी नए आयाम स्थापित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के उमरिया में 1 से 6 दिसंबर तक आयोजित 69वीं SGFI राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को पेनल्टी शूटआउट में 6–5 से हराकर खिताब जीता। खिलाड़ियों ने बताया कि राज्य सरकार की खेल नीतियों व प्रोत्साहन योजनाओं से उन्हें लगातार प्रेरणा मिल रही है।
