शिल्पी नेहा जैसे पागलों पर नकेल कसे काँग्रेस: चौबे
रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): राष्ट्रीय जयहिन्द पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को माण्डर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का कोकर चौक में पुतला दहन किया गया और साथ ही कहा गया कि इस तरह का अनर्गल बयानबाजी से झारखण्ड में कभी भी माहौल खराब हो सकता है। इस तरह के विक्षिप्तों पर काँग्रेस पार्टी नकेल कसे।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष बबन चौबे, भगवान राय, मुकेश वर्मा, मनोज गुप्ता, तौफीक आलम, सुनील पाण्डेय, समीर सिंह, बिटू सिंह, पंचम कुमार, गौरव कुमार आदि शामिल थे।