झारखण्ड राँची राजनीति

राष्ट्रीय महिला मोर्चा के द्वारा कमल मित्र अभियान का हुआ शुभारंभ : वनाथी श्रीनिवासन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के द्वारा हरमू कार्यलय में कमल मित्र अभियान का शुभारंभ भाजपा केंद्रीय कार्यालय से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अभियान में केंद्र के द्वारा संचालित महिलाओं के लिए महत्वकांक्षी योजनाओ को कमल मित्र से जोड़ा गया है, ऐसे कल्याणकारी योजना जो केंद्र जो केंद्र के द्वारा महिला मित्र के लिए विशेष तौर पर उनके हित के लिए योजना लागू की गई है।

राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष बनती श्रीनिवासन ने ऐसी योजनाओं को स्वागत योग्य बताया है और उन्होंने कहा है ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएँ को महिलाओं के बीच ट्रेनिंग के माध्यम से पूरे देश में जागरुकता अभियान के तहत सारी योजनाओं को हर महिला तक पहुँचाया जाएगा।

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कमल मित्र का स्वागत किया है और महिलाओं जो पहले घर में धुए से ग्रसित होकर चूल्हा जलाती थी। उन्हें आज उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर की सुविधा पहुंचाया गया है। ऐसे भी महिलाएँ हैं जो 2 किलोमीटर पैदल चलकर पानी सर पर ढोकर लाती थी। उनके लिए नल, जल, योजना के तहत लाभ पहुँचाया जा रहा है, जो केंद्र सरकार महिला बहनों की तकलीफ को दूर करने के लिए अनेकानेक योजनाएँ भारत में चला रही है। वह आवास योजना, शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, स्वरोजगार योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जेम पोर्टल, महिला सम्मान योजना, मुद्रा योजना, विद्या लक्ष्मी योजना, नल जल योजना, पूरे देश में इस योजनाओं का लाभ महिला बहने को मिल रहा है।

झारखंड भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री काजल प्रधान, उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, मोर्चा की महामंत्री मंजूलता दुबे, डॉ सीमा सिंह, उपाध्यक्ष अमिता रक्षित, मंत्री रेनू तिर्की, मीडिया प्रभारी नीलम चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी रंजीता सिंह, कार्यालय मंत्री बबीता वर्मा, प्रवक्ता सुचिता सिंह , अमिता भाटिया, प्रिया पटेल, शकुंतला जायसवाल, पुनीता राय, संपत्ति कुशवाहा, अर्चना सिंह, रेणुका, लक्ष्मी पात्रों, बीणा मिश्रा, ज्योति सिन्हा, नीतू सिंह, मनजीत सिंह, प्रीति सिन्हा, रिंकू तमांग, नेहा शर्मा आदि उपस्थित थी।

Related posts

कसमार में सीडब्ल्यूसी की तत्परता से 15 साल की नाबालिग की रुकी शादी

admin

बोकारो : खुशियों के सवेरे “हैप्पी स्ट्रीट” में जेवेरियन परिवार

admin

Vedanta ESL Steel trumps competition & wins Gold Medal for Best Safety Practices at the prestigious 5th CII National EHS Circle Competition

admin

Leave a Comment