रिपोर्ट : मीर उबैद उल्लाह
लोहरदगा (ख़बर आजतक) : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत सातवें दिन जिले में ‘सतर्क चालक सुरक्षित जीवन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हिंडाल्को कंपनी परिसर में मीर उबैद उल्लाह के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने चालकों को सतर्क व जिम्मेदार ड्राइविंग के महत्व से अवगत कराया और बताया कि नियमों का पालन ही सुरक्षित जीवन की कुंजी है। इस अवसर पर राहगीरों की सुरक्षा को बढ़ावा देने वाली ‘राह वीर योजना’ की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही हिट एंड रन दुर्घटनाओं में पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजे की प्रक्रिया और सरकारी प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला गया।
हिंडाल्को के ट्रक चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को सड़क सुरक्षा जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया
