रिपोर्ट : सरबजीत सिंह
धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत मंगलवार को धनबाद जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य दुपहिया वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

इस दौरान पेट्रोल पंपों पर स्पष्ट रूप से ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ के नारे लगाए गए और वाहन चालकों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई। पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को ईंधन न दिया जाए।
अभियान के तहत परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कई प्रमुख पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनने के महत्व को समझाया और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया। यह पहल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
