SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का बोकारो दौरा

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अध्यक्ष एम वेंकटेशन बोकारो स्टील प्लांट का दौरा कर प्लांट के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-2 / सीसीएस तथा हॉट स्ट्रिप मिल जैसी प्रमुख इकाइयों का अवलोकन किया. प्लांट भ्रमण के उपरान्त श्री वेंकटेशन ने बोकारो निवास में बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बीएसएल के कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एच आर एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) हरि मोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में बीएसएल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक में श्री वेंकटेशन ने बीएसएल में सफाई कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा -निर्देश दिए. बीएसएल के साथ बैठक के अलावा उन्होंने बीपीएससीएल के अधिकारियों के साथ भी अलग से बैठक की. बैठक के उपरान्त श्री वेंकटेशन देर शाम बोकारो से प्रस्थान किए.

Related posts

डीएवी महिला महाविद्यालय में मनाया गया अभाविप का इकाई गठन समारोह

Nitesh Verma

प्रणय बबलू महासचिव, संतोष प्रसाद दस्तकार प्रकोष्ठ एवं मनोज अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत: कैलाश

Nitesh Verma

अहमदाबाद में मोदी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए रघुवर दास, बोले – नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व देकर महिला को राष्ट्रपति बनाकर महिला सशक्तिकरण और समाज समरसता का संदेश दुनिया को दिया

Nitesh Verma

Leave a Comment