रिपोर्ट : अरविंद अग्रवाल
छतरपुर (ख़बर आजतक) : गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में वन महोत्सव सप्ताह के पांचवे दिन पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और कर्मचारियों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य (NSS) पदाधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर राजकिशोर लाल ने वृक्षारोपण करके की। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया,उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने सभी से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण जरूर करें। उन्होंने यह भी बताया कि वन महोत्सव सप्ताह के दौरान कॉलेज परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगभग हजारों पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है। और वे अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित होते हैं। छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाने में सहयोग किया। उन्होंने इस अनुभव को बेहद सकारात्मक बताया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन उन्हें प्रकृति से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया और इस दिशा में निरंतर प्रयास करने का वचन दिया। इस प्रकार, वन महोत्सव सप्ताह का पांचवा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।