झारखण्ड बोकारो

राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों की 1000 लड़कियों की भर्ती के लिए वेदांता का ‘प्रोजेक्ट पंछी’ अब झारखंड में लॉन्च किया गया

-झारखंड में स्थित अपने बोकारो प्लांट, ईएसएल स्टील लिमिटेड के आसपास के समुदायों से वेदांता ने 50+ छात्राओं के पहले बैच की भर्ती की

बोकारो (ख़बर आजतक): झारखंड के इतिहास में आज का दिन महत्वपूर्ण है, जिसमें 50 से अधिक लड़कियां अपना भविष्य और मैन्युफैक्चरिंग सेट-अप में महिलाओं के भविष्य को बदलने के लिए तैयार हैं। वेदांता के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल ने प्रोजेक्ट पंछी लॉन्च करते हुए भारत की फैक्ट्रियों को महिला कार्यबल के लिए अधिक समावेशी बनाया, जहां समूह भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है।

बोकारो और उसके आसपास के गांवों की ये 50+ लड़कियां, जिन्होंने अपनी 12वीं पूरी कर ली है, लेकिन परिवार की वित्तीय स्थिति सहित विभिन्न कारकों के कारण उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर सकीं, अब वेदांता ईएसएल द्वारा प्रदान किए जाने वाले 4 साल के अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम से गुजरेंगी। इन 4 वर्षों में, आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों से संबंधित ये छात्राएं एक मजबूत फाउंडेशन कोर्स से गुजरेंगी, जिसका उद्देश्य सुरक्षा, व्यवहारिक प्रशिक्षण पर मुख्य ध्यान देने के साथ- साथ उनको औद्योगिक प्रशिक्षण और संचार सहित विभिन्न अन्य क्षेत्रों में तैयार करवाना भी होगा। इसके अतिरिक्त, ये लड़कियां न केवल ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी बल्कि इसके साथ-साथ वजीफा भी अर्जित करेंगी। वेदांता उन्हें प्रतिष्ठित कॉलेजों/विश्वविद्यालयों के माध्यम से स्नातक समकक्ष पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा और जिसके बाद वे वेदांता का हिस्सा बन जाएँगी।

IMA हॉल, बोकारो में कंपनी द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में, ‘पंचियों’ को वेदांता ESL के सीईओ, श्री आशीष गुप्ता जी ने वेलकम किट से सम्मानित किया | कार्यक्रम में उपस्थित श्री खिरोड़ बारिक (उप-सीएचआरओ), श्री आशीष रंजन (प्रमुख-सीएसआर, ईआर और पीआर), श्रीमती नीलिमा शर्मा (हेड-डिजिटल), श्रीमती शुभम अपराजिता (प्रमुख, कानूनी), सुश्री दीक्षा शर्मा (सीएसआर), सुश्री करिश्मा यादव (एचआर) और सुश्री तान्या गुप्ता (उप प्रमुख- कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) ने चयनित छात्राओं और उनके परिवार वालों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बोलते हुए, वेदांता ईएसएल के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक, श्री आशीष गुप्ता ने कहा, “वेदांता हर युवा, दृढ़निश्चयी लड़की के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो लोगों को सक्षम बनाकर देश की आत्मनिर्भरता की यात्रा को राष्ट्र के सभी स्तरों पर और सभी संभव तरीकों से क्रांति लाने में हमारा साथ देती है।“

वेदांता ईएसएल विविधता, इक्विटी और समावेशन के लिए वेदांता के समग्र दृष्टिकोण के अनुरूप स्थानीय समुदायों के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

एचइसी को हर हाल में बचाना है: अजय नाथ शाहदेव

admin

डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं होने से पेट्रोल पंप चलाने में हो रही कठिनाई: एसोसिएशन

admin

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदरों की भीड़

admin

Leave a Comment