झारखण्ड राँची राजनीति

राहुल गाँधी की पदयात्रा को झारखंड में राजद का पूर्ण समर्थन: जयप्रकाश नारायण यादव

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने बताया कि झारखण्ड के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार झारखण्ड राजद के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि राहुल गाँधी की पदयात्रा में शामिल हो और उनको पूर्ण समर्थन दें। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जिन राज्यों में पिछड़े, दलित और आदिवासी की सरकार है उसको अस्थिर करने पर लगी हुई है। भाजपा अराजक और सांप्रदायिक पार्टी है। झारखण्ड की महागठबंधन की सरकार को गिराने का षड्यंत्र कर रही भाजपा को मुँह की खानी पड़ी।

उन्होने कहा कि मैं गठबंधन की सभी साथियों को धन्यवाद और बधाई देता हूँ। उन्होंने एकजुटता दिखाई और जनमत का सम्मान किया। चांपई सोरेन को मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर उन्हें बधाई देता हूँ साथ ही आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता को भी मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी।

Related posts

गोलीचालन के विरोध में व्यव्सायी संघ और छत्तरपुर विकास मंच ने एसडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

admin

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव BJP शासित राज्य में उत्तर गुजरात कैसे बना कांग्रेस का किला

admin

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे दिल्ली जा रहे हो समाज के आंदोलनकारियों का बोकारो स्टेशन में स्वागत

admin

Leave a Comment