झारखण्ड बोकारो

रिमझिम फुहारों के बीच बोकारो क्लब में मना सावन महोत्सव

बोकारो (ख़बर आजतक) : मौसम का सुहावना अंदाज देखते हुए बोकारो क्लब ने रविवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया। इस महोत्सव में महिलाओं ने नृत्य संगीत का जमकर लुफ़्त उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत अशोक कुमार, जनरल सेक्रेटरी बोकारो क्लब, की उपस्थिति में महिलाओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महिलाओं ने मेहंदी, रैप वाक, नृत्य, गायन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। कई प्रकार के खेलों का भी लुफ्त लिया तथा विजेताओं को पुरुस्कृत कर उत्सव मनाया।

ट्रेजर पुष्पेंद्र भारती ने मंच परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बोकारो क्लब के डायरेक्टर्स कुमार गौरव, सुधांशु शेखर, आलोक कुमार, फजल महमूद, प्रवीण कुमार पासवान एवं राहुल प्रियदर्शी ने पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हरे रंग के वस्त्रों में सजी महिलाओं का पार्टी में स्वागत गिफ्ट हैंपर के साथ हुआ। उनके पार्टी मूड को बनाए रखने के लिए खरकपुर से गायकों का ग्रुप बुलाया गया था। श्री सुशांत सन्नी, डायरेक्टर ( कल्चरल) ने बताया कि DJ music पर सबने अपने कदम थिरकाए तथा अंतिम तक डांस का माहौल बना रहा। कार्यक्रम के बीच में गेम्स भी कराए गए, जिसमें क्लब की ओर से गिफ्ट भी दिया गया।

श्रीमती संध्या ने कहा कि सावन में हरियाली और जीवन में खुशियों का संदेश देता है साथ ही कहा कि सावन का महीना सुहागन महिलाओं के लिए विशेष महत्व है। महिलाओं में सोनी, गुड़िया, सहित बहुत महिला शामिल हुई।

Related posts

लेखक मनोज कुमार कपरदार की पुस्तक पाठ्यक्रम में शामिल

admin

खनन टास्क फोर्स ने गोविंदपुर के 2 हार्ड कोक भट्ठों में की औचक जांच, मिला 3500 टन कच्चा कोयला व 400 टन हार्ड कोक

admin

आजसू का बड़कागाँव विधानसभा की समीक्षा बैठक संपन्न,

admin

Leave a Comment