झारखण्ड राँची राजनीति

रिम्स परिसर में अवैध निर्माण पर भाजपा का हमला तेज, सरकार और नगर निगम को घेरा

नितीश मिश्रा

राँची : रिम्स अस्पताल परिसर में अवैध निर्माण के मुद्दे पर भाजपा ने राज्य सरकार, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को कठघरे में खड़ा किया है। भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने आरोप लगाया कि रांची में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर जमीन की संगठित लूट जारी है। उनका कहना है कि बरियातू की जिस जमीन पर सेना का दावा था, उसे हथियाने के लिए जिम्मेदार पूर्व डीसी को सरकार ने दोबारा महत्वपूर्ण पद पर तैनात कर संरक्षण दिया। अब उसी क्षेत्र में रिम्स की जमीन पर एक निजी अपार्टमेंट खड़ा कर दिया गया, जो गंभीर सवाल खड़ा करता है।

अजय साह के अनुसार चार वर्षों तक खुलेआम अवैध निर्माण चलना तभी संभव है जब माफियाओं को सरकार, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के प्रभावी अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त हो। उन्होंने नगर निगम पर भ्रष्ट अधिकारियों की शरणस्थली बनने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पाँच वर्षों से चुनाव न कराना भी इसी “भ्रष्ट तंत्र” का परिणाम है।

भाजपा ने सवाल उठाया कि क्या रिम्स–2 की जमीन भी इसी मॉडल पर हड़पने की तैयारी है? उन्होंने दावा किया कि रिम्स में अवैध निर्माण पर निगम ने केवल “नोटिस” जारी करने का दिखावा किया, क्योंकि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस के एक विधायक का नाम भी सामने आ रहा है। भाजपा ने मामले की निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की।

Related posts

Jharkhand CM Hemant Soren: सीएम सोरेन के मीडिया सलाहकार ने ईडी ऑफिस की कराई थी जासूसी

admin

बेरमो : भारतीय मजदूर संघ ने स्थापना दिवस की समीक्षा बैठक

admin

पेटरवार में आम बागवानी बिरसा हरित ग्राम आयोजन के अंतर्गत आम उत्सव मेला का किया गया आयोजन

admin

Leave a Comment