झारखण्ड राँची स्वास्थ

रिम्स में इलाज़रत चतरा सांसद कालीचरण सिंह से मिले सीएम हेमंत, स्वास्थ्य की ली जानकारी

संजय तिवारी, राँची

रांची (ख़बर आजतक) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को रिम्स के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में इलाजरत चतरा के सांसद कालीचरण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनसे बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना. इस दौरान गुवा गोलीकांड के शहीद के वंशज दुरगुरिया सिरका से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने रिम्स प्रबंधन को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.


मुख्यमंत्री ने चतरा सांसद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. चतरा सांसद कालीचरण सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स रेफर किया गया था.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स में इलाजरत अन्य मरीजों से भी मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि रिम्स प्रबंधन पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराए. सीएम ने उपस्थित चिकित्सकों को सभी मरीजों का बेहतर इलाज एवं जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Related posts

संविधान से धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद शब्द हटाने की मंशा खतरनाक : राजद

admin

धनबाद के बेटे आशीष अक्षत ने JPSC 2023 में मारी बाज़ी, बने राज्य के टॉपर

admin

बोकारो : 7 मई को बोकारो में चार केंद्रों पर 2473 अभ्यर्थी देंगे नीट की परीक्षा

admin

Leave a Comment