झारखण्ड बोकारो शिक्षा

रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड में डीपीएस बोकारो का परचम

बोकारो (ख़बर आजतक) : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः अपनी मेधाविता का परचम लहराया है। पांच विद्यार्थियों ने रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (आरएमओ) में शानदार सफलता प्राप्त कर भारतीय राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (आईएनएमओ) के लिए क्वालिफाई किया है। आईएनएमओ के लिए क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों में विद्यालय की नौवीं कक्षा के छात्र शिवम ओझा, 10वीं के आरुष रंजन, आयुष लच्छीरामका व शीर्ष क्रेजिया तथा 11वीं के कुमार अनमोल के नाम शामिल हैं।


विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आईएनएमओ के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन तथा विद्यालय के बेहतर शैक्षणिक वातावरण को दिया है।

उल्लेखनीय है कि दि इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (आईएनएमओ) एक हाई स्कूल गणित प्रतियोगिता है, जो वर्ष 1989 से प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही है। यह अंतरराष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड के लिए भारतीय टीम की चयन प्रक्रिया का द्वितीय चरण है। होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) द्वारा नेशनल बोर्ड ऑफ हायर मैथमेटिक्स (एनबीएचएम) के तत्वावधान में यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

Related posts

एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन में पितृ दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया…

admin

भाषा- खतियान आंदोलनकारी इमाम सफी लड़ेंगे बोकारो से चुनाव, विस्थापितों को दिलाएंगे न्याय

admin

Bokaro : सेक्टर वासियों को पाइपलाइन द्वारा मिलेगा गैस, बीएसएल और इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के बीच हुआ करार

admin

Leave a Comment