झारखण्ड राँची

रेंगडाहातु गाँव में नक्सलियों ने पुन: पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या की

नितीश_मिश्र

राँची/चाईबासा(खबर_आजतक):: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थानांतर्गत नक्सल प्रभावित रेंगडाहातु गांव में नक्सलियों ने फिर पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। मृतक का नाम सुपाय मुटकन बताया गया है। इस घटना की पुष्टि एसपी आशुतोष शेखर ने की है।

इस जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात हथियारों से लैश दर्जन भर नक्सली सुपाय मुटकन के घर के पास पहुँचे। वहाँ पहुँचने के बाद उन्होंने सुपाय को आवाज लगाकर घर से बाहर निकलने को कहा।

बताया जाता है कि जैसे ही घर से बाहर निकला, नक्सलियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और जमकर पिटाई करने के बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।

Related posts

हेमन्त सोरेन से मिला पंजाबी हिंदू बिरादरी का प्रतिनिधिमंडल, रावण दहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने हेतू किया आमंत्रित

admin

इग्नू मुख्यालय में एक देश एक चुनाव समारोह का आयोजन, शिवराज सिंह चौहान व सुनील बंसल रहे मौजूद

admin

सांसद बनने के बाद पांच साल तक गायब रहने वाले प्रतिनिधि को सबक सिखायेगी गिरिडीह की जनता : मथुरा

admin

Leave a Comment