झारखण्ड बोकारो

रोटरी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ब्लीचिंग पाउडर का मुफ्त वितरण

बोकारो (ख़बर आजतक): रोटरी स्वच्छता एवं स्वास्थ अभियान के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। इस दिशा में रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने आज आदर्श मिडिल स्कूल, जोधाडीह मोड़, चास, गवर्मेन्ट सर्वोदय स्कूल, पिंडराजोड़ा, वैशाली मिडिल स्कूल, कांड्रा एवं विभिन्न गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का मुफ्त वितरण किया।
ब्लीचिंग पाउडर के 1,000 पैकेट, जिन में प्रत्येक का वजन लगभग 250 ग्राम था, उच्च कक्षा के उन विद्यार्थियों को वितरित किये गये जिन के घरों में कुएँ हैं। कार्यक्रम समन्यवक रो. श्याम सुंदर जैन ने बताया कि प्रत्येक पैकेट को शाम को एक बाल्टी पानी में घोलना चाहिए, उस पानी को कुएं में डालना देना चाहिए और रात भर छोड़ देना चाहिए। अगली सुबह उस कुएं के पानी का उपयोग किया जाना चाहिए। ब्लीचिंग पाउडर का गाँव की नालियों, तालाबों या जहां भी गड्ढों आदि में पानी था रोटेरियन द्वारा स्वयं छिड़काव किया गया। अध्यक्ष रो. घनश्याम दास ने बताया कि इस तरह मच्छरों की रोक थाम की जा सकती हैं।

यह डेंगू, मलेरिया आदि के फैलाव को रोकने में अत्यधिक सहायक सिद्ध होती हैं। कक्षा 9 से 12 के 1,500 छात्रों एवं विद्यालयों के शिक्षकों को भी सामान्य जानकारी एवं जागरूकता प्रदान की गई ताकि वे अपने आसपास भी जागरूकता पैदा कर सकें। सभी प्राचार्यों एवं छात्रों ने रोटरी बोकारो के इस कदम की सराहना की।
इस अभियान में घनश्याम दास, प्रदीप रे, अशोक तनेजा, पी. ए. ज़कारिया, अशोक केडिया, अशोक जैन, श्याम सुंदर जैन आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

Related posts

सरला बिरला विश्वविद्यालय में मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती

admin

गोमिया : भीख मांगने वाले पीने की पानी को खरीद कर पीने को मजबूर

admin

संत जेवियर विद्यालय में संपन्न हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम

admin

Leave a Comment