झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब आफ बोकारो मिड्टाउन कपल्स के सदस्यों द्वारा केंद्रीय विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को को रोटरी क्लब आफ बोकारो मिड्टाउन कपल्स के सदस्यों द्वारा केन्द्रीय विद्यालय, सेक्टर 4 बोकारो में फलदार वृक्ष लगाए गए । रोटरी के सदस्यों ने केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार, शिक्षकों और छात्र छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।

रोटरी के अध्यक्ष रंजन गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाने बहुत जरूरी है। बारिश के मौसम में सभी को वृक्षारोपण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि बारिश में पेड़ जल्दी उग जाते हैं । क्लब के सचिव पुनीत जोहर ने बताया कि पेड़ जीवन का आधार है, पेड़ों से ही हमारे जीवन में हरियाली आती है । क्लब के कोषाध्यक्ष सुभाष जैन ने कहा कि ये फलदार वृक्ष भविष्य में यहाँ के निवासियों के लिए आजीविका कमाने का भी स्रोत बनेंगे । इस कार्यक्रम में रोटरी मिडटाउन क्लब के कोषाध्यक्ष सुभाष जैन , असिस्टेंट गवर्नर रोटेरीयन साजन कपूर, शिव अग्रवाल, अनूप अग्रवाल , अमीषा अग्रवाल, मिनी स्टीफन कपूर, कविता विकास जैन, साक्षी अमित जोहर , अनुपम गर्ग, और आदि ने हिस्सा लिया ।

Related posts

रोटरी क्लब ऑफ़ बोकारो ने श्री श्री शारदा विद्यालय को सौपा फ्रिज व एसी.

admin

कसमार : केंद्र खुलने से लोगों को बढ़ चढ़कर लाभ मिलेगा : आशीष कुमार

admin

बोकारो के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में लगने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारियां जोरो पर…

admin

Leave a Comment