झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब आफ बोकारो मिड्टाउन कपल्स के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को रोटरी क्लब आफ बोकारो मिड्टाउन कपल्स के सदस्यों द्वारा दूसरी बार केन्द्रीय विद्यालय, सेक्टर 4 बोकारो में 100 फलदार वृक्ष लगाए गए ।
रोटरी के सदस्यों ने केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार, शिक्षकों और छात्र छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।

रोटरी के अध्यक्ष रंजन गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाने बहुत जरूरी है। बारिश के मौसम में सभी को वृक्षारोपण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि बारिश में पेड़ जल्दी उग जाते हैं । क्लब के सचिव पुनीत जोहर ने बताया कि पेड़ जीवन का आधार है, पेड़ों से ही हमारे जीवन में हरियाली आती है । क्लब के कोषाध्यक्ष सुभाष जैन ने कहा कि ये फलदार वृक्ष भविष्य में यहाँ के निवासियों के लिए आजीविका कमाने का भी स्रोत बनेंगे ।इस कार्यक्रम में रोटरी मिडटाउन क्लब के कोषाध्यक्ष सुभाष जैन , असिस्टेंट गवर्नर रोटेरीयन साजन कपूर, मोहित अग्रवाल, दिव्या जोहर, शिव अग्रवाल, अनूप अग्रवाल , अमीषा अग्रवाल, मिनी स्टीफन कपूर, कविता विकास जैन, साक्षी अमित जोहर आदि ने हिस्सा लिया ।

Related posts

बोकारो स्टेशन अग्निकांड: पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने लिया स्थिति का जायजा, पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन

admin

ज्यादा समय तक आदिवासी ही मुख्यमंत्री और विरोधी दल के नेता रहे हैं, फिर भी संताली भाषा को झारखंड में प्रथम राजभाषा का दर्जा नही दिया : देवनारायण मुर्मू

admin

बैज-अलंकरण के साथ डीपीएस बोकारो में नए छात्र-परिषद ने संभाली जिम्मेदारी

admin

Leave a Comment