कसमार झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो नें चंदनकियारी मे 1111 छाया एवं फलदार पौधे लगाए

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत 1 हज़ार 1 सौ 11 छाया एवं फलदार पौधे बोकारो के चंदनकियारी स्थित कालिकापुर प्रखंड के आगरडीह ग्राम में लगाए गए। इस मे मुख्यतः आम, काजू, महोगनी, आंवला, कटहल, शीशम इत्यादि के पौधों को लगाया गया।


रोटरी अध्यक्ष रो. घनश्याम दास ने कहा कि यह कोई छोटा मोटा प्रोजेक्ट नहीं है बल्कि समस्त क्षेत्र के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल है। सचिव रो. महेश गुप्ता ने कहा कि औसतन एक परिपक्व हरी पत्तियों से युक्त छायादार वृक्ष साल भर में लगभग २६० पाउंड ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है, और ऐसे दो पेड़ साल भर तक एक पूरे परिवार की ऑक्सीजन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्याप्त होते हैं। ऐसे प्रोजेक्ट्स के द्वारा हम अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण की सौगात दे सकते हैं।
ग्रामवासियों में इस अभियान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष रो. घनश्याम दास, सचिव रो. महेश गुप्ता, रो. अशोक जैन, रो. अशोक तनेजा, रो. प्रदीप रे,रो. अशोक केडिया इत्यादि ने प्रमुख्तः से हिस्सा लिया। सभी पौधे रो. अलका गुप्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए और वनवासी कल्याण केंद्र, बोकारो शाखा ने इस पौधारोपण कार्यक्रम को मूर्त रुप देने में महत्ती भूमिका निभाई।

Related posts

आगामी विधानसभा चुनाव में प्रोफेशनल्स की भूमिका होगी महत्वपूर्ण: आदित्य

admin

सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के द्वारा सहायता राशि का हुआ वितरण

admin

रोटरी क्लब बोकारो ने जगदीश सेठ स्मृति स्पोर्ट्स क्लब एवं हॉल का किया उद्घाटन

admin

Leave a Comment