झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो नें शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

बोकारो (खबर आजतक): रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा शिक्षक दिवस पर विद्यादान द्वारा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार को क्लब के पॉल हैरिस सभागार में सरकारी स्कूलों में सराहनीय योगदान दे रहे लगभग 16 शिक्षकों तथा रोटरी प्ले ग्रुप की 7 शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम दास और सचिव रोटेरियन महेश गुप्ता द्वारा देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक शिक्षक के रूप में उनकी महत्ती भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम दास ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर किया।
तदोपरांत उपस्थित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। रोटरी प्ले ग्रुप की शिक्षिकाओं में प्रधानाचार्या मानसी सहाना के अलावा रीना सरकार, सोनाली सिंह, लक्ष्मी मल्लिक, तृप्ता, कल्पना और कविता उपस्थित थीं। सरकारी स्कूलों से आए हुए शिक्षकों में डॉक्टर अवनीश कुमार झा, बेबी रीता कुमारी, उमाशंकर विश्वकर्मा, शैलेंद्र कुमार, राजेश कुमार सिंह, गिरिजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, नाहिद अख्तर, अजय कुमार ठाकुर, श्रुति ताह, राजेश कुमार विश्वकर्मा, कुमारी सविता, कुमारी अर्चना सिन्हा, अंकिता शर्मा, इंदु कुमारी अर्चना कुमारी और यू जया कुमारी को रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा सम्मानित किया गया। कोषाध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप रे ने सभी उपास्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन देकर सभा के समापन के संकेत दिए।

Related posts

जनता को गुमराह करना ही हेमंत सरकार का काम : सुदेश महतो

admin

कसमार : किशोरियों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन।

admin

हेमन्त सोरेन से राज्य सरकार के नवनियुक्त मंत्रीगणों ने शिष्टाचार भेंट की।

admin

Leave a Comment