झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब चास की नई टीम ने संभाला कार्यभार, डिंपल कौर बनीं अध्यक्ष

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी क्लब चास की नई कार्यकारिणी ने आज से अध्यक्ष डिंपल कौर के नेतृत्व में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। क्लब के अध्यक्ष पद पर डिंपल कौर को चुना गया है, जबकि सचिव के रूप में श्वेता रस्तोगी और कोषाध्यक्ष के रूप में आनंद अग्रवाल ने जिम्मेदारी संभाली है।

नई कार्यकारिणी में निदेशक मंडल के रूप में संजय बैद, बिनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, पूजा बैद, डॉ. परिंदा सिंह, डॉ. श्रवण, डॉ. सुमन, मंजीत सिंह, विपिन अग्रवाल, कुमार अमरदीप, बिनय सिंह, हरबंस सिंह एवं केंडी टबोडा को शामिल किया गया है।

इसके अलावा, रो. नरेंद्र सिंह को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 की जिलापाल रो. नम्रता द्वारा सहायक मंडलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो क्लब के लिए एक गौरव का विषय है।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि उनकी टीम सेवा, समर्पण और सामाजिक जागरूकता की भावना के साथ कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि क्लब जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सक्रिय रहेगा।

निवर्तमान अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा और सचिव मुकेश अग्रवाल ने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि डिंपल कौर के नेतृत्व में रोटरी क्लब चास सेवा के नए आयाम तय करेगा।

Related posts

पीएम मोदी 15 सितंबर को आएँगे जमशेदपुर, झारखण्ड को देंगे तीन वंदे भारत की सौगात

admin

कसमार : जमीन विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत, दर्जन भर घायल

admin

Lok Sabha Election 2024 Date: झारखंड में कितने चरणों में और कब होंगे लोकसभा चुनाव? जानें- पूरा शेड्यूल

admin

Leave a Comment