झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब चास ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में बढ़ाया मदद का हाथ


बोकारो (ख़बर आजतक): रोटरी क्लब चास ने चंदनक्यारी के एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी के लिए उपहार और नगद धनराशि प्रदान कर सामाजिक सरोकार का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। यह सहायता लड़की के पिता को ससम्मान सौंपा गया।

रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने इस मौके पर कहा कि बेटी की शादी में सहायता करना एक पुण्य कार्य है। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए बधाई दी और बताया कि रोटरी क्लब चास हमेशा सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है।

क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने भी बताया कि रोटरी क्लब चास द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं और भविष्य में भी समाज सेवा के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता जारी रहेगी।

सहायता राशि और उपहार प्राप्त कर लड़की के पिता ने रोटरी क्लब चास के प्रति आभार व्यक्त किया और इस मदद पर गहरी प्रसन्नता जाहिर की।

इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य संजय बैद, नरेंद्र सिंह, धनेश बंका, आनंद अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मंजीत सिंह, अंकित चोपड़ा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Related posts

बोकारो : कसमार के मुरारी नायक बने डिप्टी कलेक्टर…

admin

जदयू का कार्यकर्ता मन्थन शिविर कल

admin

एंपावर झारखण्ड की बैठक में विकास और रोजगार पर चर्चा, रिसर्च रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा संगठन

admin

Leave a Comment