झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब चास ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में बढ़ाया मदद का हाथ


बोकारो (ख़बर आजतक): रोटरी क्लब चास ने चंदनक्यारी के एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी के लिए उपहार और नगद धनराशि प्रदान कर सामाजिक सरोकार का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। यह सहायता लड़की के पिता को ससम्मान सौंपा गया।

रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने इस मौके पर कहा कि बेटी की शादी में सहायता करना एक पुण्य कार्य है। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए बधाई दी और बताया कि रोटरी क्लब चास हमेशा सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है।

क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने भी बताया कि रोटरी क्लब चास द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं और भविष्य में भी समाज सेवा के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता जारी रहेगी।

सहायता राशि और उपहार प्राप्त कर लड़की के पिता ने रोटरी क्लब चास के प्रति आभार व्यक्त किया और इस मदद पर गहरी प्रसन्नता जाहिर की।

इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य संजय बैद, नरेंद्र सिंह, धनेश बंका, आनंद अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मंजीत सिंह, अंकित चोपड़ा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Related posts

कसमार : जीवन कौशल एवं महिला सुरक्षा कानून पर प्रशिक्षण आयोजित…

admin

चिरकुंडा कापासरा कालीमंदिर में चल रहे हरि कीर्तन में उमड़े श्रद्धालु

admin

झारखण्ड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा से मिले सुदेश, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

admin

Leave a Comment