बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी क्लब चास के सदस्यों ने सहयोग विलेज के पालक गृह में रह रहे बच्चों के साथ परीक्षित चोपड़ा का जन्मदिन मिलकर मनाया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि रोटरी क्लब ने समाज के वंचित और बेसहारा बच्चों के साथ खुशियाँ बांटने का प्रयास किया है, ताकि उन्हें यह एहसास हो कि वे भी समाज की मुख्यधारा का हिस्सा हैं।
कार्यक्रम की संयोजक ललिता चोपड़ा ने कहा कि जब कोई विशेष दिन समाज के उपेक्षित वर्ग के साथ मनाया जाता है, तो उसका महत्व और आनंद दोनों बढ़ जाता है।

इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ केक काटा और बिस्कुट, चॉकलेट आदि का वितरण किया। बच्चों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खुशी व्यक्त की।
पूर्व अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से क्लब ने समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है कि हर किसी को अपने उत्सवों में वंचितों को भी शामिल करना चाहिए।
क्लब की सचिव श्वेता रस्तोगी ने कहा कि बच्चों के साथ मिलकर भोजन करना उन्हें एक पारिवारिक माहौल प्रदान करने जैसा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम करता रहेगा।
कार्यक्रम में संजय बैद, पूजा बैद, नरेंद्र सिंह, डॉ. परिंदा सिंह, संजय रस्तोगी, हरबंस सिंह, शैल रस्तोगी, आनंद अग्रवाल और अंकित चोपड़ा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।