झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): रविवार को रोटरी क्लब ऑफ़ बोकारो स्टील सिटी द्वारा अमेरिका की ‘प्राण बजाना क्लिनिक’ एवं ‘आशा फाउंडेशन’ के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, परामर्श एवं दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर में अमेरिका के डॉ अविनाश गुप्ता एवं डॉ गीता गुप्ता एवं उन की पारा मेडिकल टीम के सदस्य उपस्थित थे। यह शिविर कसमार प्रखंड के बेल्डीह स्तिथ सरायबीघा गांव में आयोजित किया गया था। शिविर में करीब 200 से ज्यादा गरीब लोगों का स्वास्थ्य जांच हुआ एवं एक महीने की दवाई दी गई। कार्यक्रम के उपरांत गांव के गरीबों के बीच अमेरिका से आए चास निवासी गुनु भाई पटेल के तरफ से 100 कंबल बांटे गए।
शिविर में नगर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ रो. (डॉ) एस. सी.मुंशी के देख रेख में सम्पन हुआ। इस के आयोजन में रो. प्रदीप सिंह, रो. नरेंद्र (मुन्ना) सिंह एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार महतो मुखिया प्रतिनिधि भोला मांझी , पंचायत समिति प्रतिनिधि सुधीर हसदा, समाजसेवी पदम लोचन महतो, जमुना हासदा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंकज मरांडी, समाजसेवी जीवधन सोरेन,भस्की की मुखिया मंटू मरांडी, अनिल ठाकुर, मनोज गोस्वामी,पूर्व मुखिया सहदेव मांझी, सुरेश ठाकुर, सुफल मुर्मू, सोनाराम हसदा, कमलेश मुर्मू, संतोष नायक, बबलू कुमार ने महती भूमिका निभाई।

Related posts

खड्गे से मिले मंजूर अंसारी, रखी अल्पसंख्यको की मांग

admin

अभाविप राँची महानगर ने बंगाल सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर किया पुतला दहन

admin

छत्तरपुर: धर्मेंद्र कुमार सिंह को झारखण्ड सरकार द्वारा दिया गया शिक्षक का नियुक्ति पत्र

admin

Leave a Comment