झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): रविवार को रोटरी क्लब ऑफ़ बोकारो स्टील सिटी द्वारा अमेरिका की ‘प्राण बजाना क्लिनिक’ एवं ‘आशा फाउंडेशन’ के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, परामर्श एवं दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर में अमेरिका के डॉ अविनाश गुप्ता एवं डॉ गीता गुप्ता एवं उन की पारा मेडिकल टीम के सदस्य उपस्थित थे। यह शिविर कसमार प्रखंड के बेल्डीह स्तिथ सरायबीघा गांव में आयोजित किया गया था। शिविर में करीब 200 से ज्यादा गरीब लोगों का स्वास्थ्य जांच हुआ एवं एक महीने की दवाई दी गई। कार्यक्रम के उपरांत गांव के गरीबों के बीच अमेरिका से आए चास निवासी गुनु भाई पटेल के तरफ से 100 कंबल बांटे गए।
शिविर में नगर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ रो. (डॉ) एस. सी.मुंशी के देख रेख में सम्पन हुआ। इस के आयोजन में रो. प्रदीप सिंह, रो. नरेंद्र (मुन्ना) सिंह एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार महतो मुखिया प्रतिनिधि भोला मांझी , पंचायत समिति प्रतिनिधि सुधीर हसदा, समाजसेवी पदम लोचन महतो, जमुना हासदा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंकज मरांडी, समाजसेवी जीवधन सोरेन,भस्की की मुखिया मंटू मरांडी, अनिल ठाकुर, मनोज गोस्वामी,पूर्व मुखिया सहदेव मांझी, सुरेश ठाकुर, सुफल मुर्मू, सोनाराम हसदा, कमलेश मुर्मू, संतोष नायक, बबलू कुमार ने महती भूमिका निभाई।

Related posts

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा झारखण्ड सहित विभिन्न राज्यों को लेकर आशा लकड़ा करेगी सुनवाई

Nitesh Verma

साँकी बरकाकाना के बीच पहाड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिरने के कारण राँची से पटना चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ने बदला मार्ग

Nitesh Verma

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय में “भारत में उपभोक्ता संरक्षण और उपभोक्तावाद: कानून और व्यवहार के बदलते स्वरुप पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

Nitesh Verma

Leave a Comment