डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक): रोटरी क्लब के सदस्य बोकारो प्रतिनिधि रोटरी क्लब बोकारो की ओर से रविवार को सेक्टर 4 व सेक्टर 5 हटिया में बेच रहे जरुरतमंद सब्जी विक्रेता के बीच छाता का वितरण किया गया l
रोटरी क्लब के अध्यक्ष घनश्याम दास ने बताया कि बरसात के मौसम में गरीब सब्जी विक्रेता व फल विक्रेता को अपनी सब्जी व फल बेचने में हो रही कठिनाई को देखते हुए उनके बीच छाता का वितरण किया गयाl गरीब सब्जी विक्रेता व फल विक्रेता के बीच छाता का वितरण किए जाने से वह काफी खुश दिखे lरोटरी क्लब बोकारो की ओर से छाता वितरण के दौरान अध्यक्ष घनश्याम दास, महासचिव महेश गुप्ता ,सहायक गवर्नर संध्या राज , डॉक्टर राजदीप ,चंद्रमा रे ,प्रदीप रे, हरदीप सिंह समेत अन्य शामिल रहेl