झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब बोकारो ने जगदीश सेठ स्मृति स्पोर्ट्स क्लब एवं हॉल का किया उद्घाटन

डिजिटल डेस्क

बोकारो : ब्लगोड़ा गांव में जगदीश सेठ स्मृति स्पोट्स क्लब एवं हॉल का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन समाज सेविका उमा देवी ने कियो उमा देवी ने कहा कि जगदीश सेठ स्मृति स्पोट्र्स क्लब एवं हॉल के खुलने से और उलगोड़ा एवं आसपास के गांव के बच्चों को संसाधन के अभाव में खेलों से वंचित नहीं होना पड़ेगा और उन्हें खेल के लिए एक उचित माहौल मिलेगो स्पोट्र्स क्लब में वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस बैडमिंटन, कैरम, कबड्डी आदि खेलों के लिए पर्याप्त संसाधन एवं सुविधा मिलेगी’ निर्माण करवाया गया बोकारो रोटरी क्लब की अध्यक्षा वाले समय में जगदीश सेठ स्मृति स्तर खलने हेतु आर्थिक सहायता कार्यक्रम को सफल बनाने में रविंद्र मंड, विनोद चोपड़ा, मनोज भी सुविधा बढ़ाई जाएगी जगदीश सहयोग करने वाले विनीत सेठ खिलाड़ियों को प्रांतीय एवं राष्ट्रीय अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन महतो के परिजनों तथा 110 उड़ाकर सम्मानित भी किया.पीके जकारिया नितिन मदन जैन, सुरेश अग्रवाल, अमृत महतो, हरदीप सिंह,

निरूपमा सिंह ने कहा कि रोटरी स्पोट्स क्लब में अन्य खेलों को दी जाएगी अशोक जैन ने अशोक कंडिया, संतोष सिंह सिंह, डॉ श्रवण, मदन डागा, प्रतिभाओं को निखारने हेतु सेठ स्मृति स्पोट्स क्लब एवं किया इस अवसर पर क्लब हेतु खंडेलवाल, संजय शर्मा, कमल आलोक रस्तोगी, सेलू रस्तोगी, स्पोर्ट्स क्लब एवं हॉल का हॉल के निर्माण में आर्थिक जमीन दानकर्ता स्वर्गीय विद्याधर तनेजा, विपिन सिंह, दीपक संजय ठकर, सीमा साहनी सिंह, गुप्ता, डॉ राजदीप का सराहनीय कार्यक्रम के संयोजक अशोक एवं विक्रम सेठ ने संयुक्त रूप वर्षीय सृष्टिधर महतो एवं योगदान रहो इस अवसर पर चेंबर घनश्याम दास सहित बड़ी संख्या तनेजा एवं जयवंत सेठ ने से कहा जी इस क्लब से निकले उनगोड़ा के मुखिया को शॉल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, संजय में शहर के गणमान्य व्यक्ति वैद, सिद्धार्थ सिंह, नरेंद्र सिंह, अस्थित थे।

Related posts

कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक से बढेगा भ्रष्टाचार : संजय

admin

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में ‘इंद्रप्रस्थ’ का समापन, स्टार्टअप और स्किल्स पर फोकस

admin

राज्यपाल ने किया दिव्य कला मेला का शुभारंभ, बोले – “यह मेला दिव्यांगजन के सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम”

admin

Leave a Comment