खेल झारखण्ड धनबाद

रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शेखर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

धनबाद की दो खिलाड़ी प्राची सिन्हा तथा आराध्या पांडे पांचवी महावीर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर राज्य का सम्मान बढ़ाया

धनबाद (प्रतीक सिंह ) : 5वी महावीर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में द राइट ट्रेक ताइक्वांडो अकैडमी धनबाद झारखंड की बेटी प्राची सिन्हा तथा आराध्या पांडे ने स्वर्ण पदक हासिल कर धनबाद झारखंड का मान सम्मान बढ़ाया यह प्रतियोगिता 17 से 19 मई तक बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल सुजानगढ़ राजस्थान में आयोजित हुई थी इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से खिलाड़ी सम्मिलित हुए झारखंड धनबाद के दोनो खिलाड़ियों की उपलब्धि के लिए रोटी बैंक के अध्यक्ष श्री रवि शेखर ने द राइट ट्रेक अकैडमी में दोनों बच्चों को आज दिनांक 4 जून को डीजीएमएस क्लब में सम्मानित कर के हौसला बढ़ाया तथा साथ ही राष्ट्रीय खिलाड़ी नाब्य शर्मा , सोनाली कुमारी,स्वेता कुमारी को मोमेंटो दे करके सम्मानित किए

तथा झारखंड सरकार से खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान देने की अपील की जिससे खिलाड़ी राज्य के मान सम्मान को बढ़ाते रहें आराध्या के पिता श्री मुकेश पांडे,मां नीतू पांडे , प्राची के पिता श्री राजीव रंजन मां हेमलता सिन्हा कोच विशाल पंडित एफसीआई के जीएम श्री देवदास अधिकारी द राइट ट्रेक के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार सचिव श्री राजेश कुमार गोराई भारतीय ताइक्वांडो संघ के महासचिव श्री प्रभात शर्मा भारतीय ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष तथा झारखंड संघ के महासचिव श्री संजय शर्मा धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री सुमिर शर्मा धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत सिन्हा धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव श्री कमलेश पांडे झारखंड ताइक्वांडो संघ के रेफरी चीफ श्री अमर बावरी तथा श्री विजय शंकर विश्वकर्मा, भारतीय ताइक्वांडो संघ से अश्विनी शर्मा डीएवी सिंदरी के शारीरिक शिक्षक अमित कुमार सिंह रेफरी ज्योति कुमारी , यमुना कुमार पासवान , रोनित कुमार सिंह ताइक्वांडो खिलाडी,सुमित शर्मा, सौरभ कुमार सिंह, रजत मंडल, पीयूष रंजन गिरि ,अयान दे,अंशुमन गोराई ,अर्चित अर्णव , प्रिंस कुमार,हार्दिक , कुणाल गोराई ,दिया,आरुषि, पुष्पा, श्रुति ,श्रेष्ठा ने बधाई दी

Related posts

छात्रों और विश्वविद्यालय के हित में यह सम्मेलन ज्ञानवर्धक साबित होगा: प्रो गौतम सूत्रधर

admin

केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी व संजय सेठ ने राज्यपाल से किया शिष्टाचार मुलाकात, अजय मारू भी थे मौजूद

admin

मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने वन महोत्सव का किया शुभारंभ

admin

Leave a Comment