गोमिया झारखण्ड बोकारो

लगातार बारिश से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ा, दो रेडियल गेट खोले गए

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

तेनुघाट (ख़बर आजतक) : क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश के चलते तेनुघाट डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जल प्रबंधन के दबाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की सहमति के बाद बुधवार को डैम के दो रेडियल गेट (ऊपरी फाटक) खोले गए।

डैम के सहायक अभियंता मंगल देव सिंह ने जानकारी दी कि लगातार बारिश के कारण जलस्तर में अचानक वृद्धि देखी गई, जिस पर त्वरित निर्णय लेते हुए दो फाटक खोलने का निर्णय लिया गया। इससे लगभग 2,200 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है।

जल छोड़े जाने से पूर्व औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर सतर्क किया गया। साथ ही दामोदर नदी तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भी सावधान कर दिया गया है और नदी के किनारे न जाने की अपील की गई है।

डैम प्रबंधन और प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली गई है।

Related posts

BSL News: प्लांट की उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए सिंटर प्लांट में बॉलिंग ड्रम 4 को किया गया रीप्लेस….

admin

सुखदेवनगर थाना स्थित विद्यानगर रोड नं 1 में कचरे के ढेर में मिला नवजात शिशु का शव

admin

सीसीएल में उत्साहपूर्वक मनाया गया संविधान दिवस

admin

Leave a Comment