गोमिया झारखण्ड बोकारो

लगातार बारिश से तेनुघाट डैम के खुले फाटक, दामोदर नदी में बढ़ा जलस्तर

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया


तेनुघाट (ख़बर आजतक) : झारखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार को तेनुघाट डैम के नौ रेडियल गेट और दो अंडर स्लाइस गेट खोल दिए गए। इसके चलते दामोदर नदी में 25,400 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है। डैम में जलस्तर बढ़कर 848.70 फीट तक पहुंच गया है।

तेनुघाट डैम के सहायक अभियंता मंगल देव सिंह ने इस संबंध में अलर्ट जारी करते हुए बताया कि जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए फाटक खोलना आवश्यक हो गया था। पानी छोड़े जाने से पहले ही नदी किनारे बसे औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था।

इसके साथ ही दामोदर नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को भी सचेत कर दिया गया है कि वे एहतियात के तौर पर नदी तट की ओर न जाएं। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Related posts

गोड्डा फर्जी एनकाउंटर प्रकरण : भाजपा की उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की शिकायत

admin

महुआ टांड़ और आई ई एल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

admin

दोनो समुदाय के बीच का विवाद, जल्द निकालेंगे समाधान: योगेन्द्र

admin

Leave a Comment