कसमार खेल झारखण्ड बोकारो

लड़कियों के नेतृत्व क्षमता विकास के लिए खेल जरूरी : नियोती

कसमार में किशोरियों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड कार्यालय स्थित खेल मैदान में सहयोगिनी संस्था की ओर से 16 दिवसीय अभियान के तहत आज खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कसमार प्रखंड की सात पंचायत की किशोरी फुटबॉल टीमों के बीच टूर्नामेंट आयोजित की गयी। इस दौरान पोंडा, गर्री , दुर्गापुर, खैराचतर, टांगटोना, बगदा एवं सोनपुरा की फुटबॉल टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर टूर्नामेंट में बतौर अतिथि कसमार प्रमुख नियति दे, थाना प्रभारी भजन लाल महतो,मुखिया हारु रजवार, परिपोषा कुमारी, गीता देवी,संस्था की सचिव कल्याणी सागर, निदेशक गौतम सागर, कुमारी किरण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उपस्थित किशोरियों व अन्य लोगों को संबोधित करते मुख्य अतिथि नियोती देवी ने कहा कि अब फुटबॉल खेल सहित हर खेल में लड़कियां सफलता हासिल कर रही है। अब लड़कियां जिला, राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा रही है। कसमार थाना प्रभारी भजनलान महतो ने कहा कि किशोरियों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत सहयोगिनी संस्था की बेहतरीन पहल है। इससे बालिकाओं के बीच खेल प्रतिभा में निखार आएगी। मुखिया हारु रजवार ने कहा कि हर क्षेत्र में लड़कियां खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपना एवं क्षेत्र का नाम रौशन करेंगी। कहा कि खेल को सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि कैरियर के रूप में देखने एवं नजरिया बदलने की जरूरत है। संस्था सचिव कल्याणी सागर ने कहा कि समाज और परिवार में बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए हर क्षेत्र में समान अवसर मिलना चाहिए। टूर्नामेंट का फाइनल मैच पोंडा और बगदा की टीम के बीच हुआ, जिसमें बगदा ने पोंडा की टीम को 1 गोल से पराजित किया। वहीं प्रतियोगिता में तृतीय स्थान दुर्गापुर की टीम ने प्राप्त की।
इस दौरान म्यूजिक चेयर तथा घड़ा फोड़ प्रतियोगिता कभी आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के समापन के बाद खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल व अन्य उपहार देकर संस्था ने सम्मानित किया। मौके पर सहयोगिनी , रवी कुमार, अनिल हेंब्रम, अनीता देवी, रिया हालदार,रेखा देवी, बिनीता देवी, संगीता देवी, विकास कुमार, सूर्यमुनि देवी, मंजू देवी, प्रतिमा देवी, सोनी कुमारी, हबीब नाज, प्रीतम सागर , रमन चतुर्वेदी, व अन्य किशोरियां समेत महिलाएं उपस्थित थे।

Related posts

एयरपोर्ट पर फ्री बाई लेन को चालू किया जाए: चैंबर

admin

रामनवमी पर जेसीआई ने लगाया शिविर

admin

त्रुटिपूर्ण जनजातीय भाषाई सर्वे का मुख्यमंत्री ने दिया आदेश : शिल्पी नेहा तिर्की

admin

Leave a Comment