बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने ललन सिंह गोलिकाण्ड मामले का उड़भेदन करते हुए घटना मे प्रयुक्त पिस्टल, बाइक को बरामद किया है तथा घटना मे शामिल अपराधियों मे से एक महिला समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया की सेक्टर 2 निवासी ललन सिंह को सेक्टर 12 बी मे 1 दिसंबर की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर जख्मी कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया था. घटना मे शामिल रौशन कुमार तथा पुष्पा देवी को गिरफ्तार किया है, शीघ्र ही अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.एसपी ने बताया की रौशन कुमार पूर्व मे भी सिटी थाना का आरोपी रहा है।