गोमिया झारखण्ड बोकारो

ललपनिया-एफपीएआइ शाखा का 53 वार्षिक बैठक सह स्टेयरिग कमेटी का चुनाव संपन्न

गोमिया (ख़बर आजतक): ललपनिया-एफपीएआइ शाखा गोमिया मे 53 वार्षिक बैठक सह शाखा की स्टेयरिग कमेटी का चुनाव संपन्न हो गया,कार्य क्रम के पूर्व शाखा के अध्यक्ष रौशन सिन्हा ने कहा एफपीएआइ गोमिया शाखा विभिन्न परिस्थितियों मे परिवार कल्याण के कार्यो का निर्वहन करते हुये विकास के कार्यो मे जुडा है जिसमे आप सभी का भी योगदान रहा है,उन्हो ने कहा इस प्रकार की पहली शाखा है बोकारो जिला मे जो जिला के चार पांच प्रखडों मे कार्य कर रही है,कहा जरूरत है सभी को सहयोग करना,शाखा के सचिव द्वारा आय व्यय के अलावा किये गये कार्यो को जानकारी दी गयी,पूर्व प्रबंधक डाॅ बी के सिंह ने कहा जिस प्रकार से देश मे जनसंख्या बढरही है एसे परिस्थितियों मे एफपीएआइ शाखा का परिवार कल्याण काफी जिम्मेवारी बढगयी है,शाखा के सलाहकार जी डी त्रिपाठी ने विभाग द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी देते हुये सभी को शुभकामनाए दी,कार्य क्रम मे कमेटी का सुनाव किया गया जिसमे रौशन सिन्हा चेयर परसन ,वाइस चेयर परसन प्रभाष कुमार झा,फाइनांस आरती शर्मा,शाखा के सदस्य मे शर्मा,शांति देवी,नागेश्वर राम के अलावा यूथ मेंम्बर मे मारिसा सिन्हा,आदिती अग्रवाल,नेहारिका अग्रवाल चुनी गयी,चयन कमेटी के सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया,यह कमेटी 2023 से 2026 तक के लिये कार्य करेगी,मौके पर पर्व मुखिया धन्जय सिंह,संस्था के राजू प्रकार,एक सिंह, डा श्रीराम यादव,नारायण प्रजापति, शुशीला टोपनो,अमिता एक्का,सविता कुमारी,रविकांत अग्रवाल,जीतेन्द्र कुमार,के के पाडेंय सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे.

Related posts

वरीय पुलिस अधीक्षक से मिले सामाजिक धार्मिक संगठन का प्रतिनिधिमंडल

admin

ईसाई समुदाय ने प्राणेश सौलोमन से किया मुलाकात, किया स्वागत

admin

11 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला जिला स्कूल मैदान मे, सुप्रियो भट्टाचार्य करेंगे उद्घाटन,देशभर में 40 प्रकाशक जुटेंगे

admin

Leave a Comment