प्रशांत अम्बष्ठ
ललपनिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडाम पंचायत स्थित साडाम फुटबॉल मैदान में बुधवार को राज्य स्तरीय ‘स्वच्छता ही सेवा’ राष्ट्रव्यापी अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद और बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मंत्री योगेंद्र प्रसाद का भव्य स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। यह अभियान हर वर्ष 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाता है और महात्मा गांधी जयंती पर संपन्न होता है। इसका उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण करना है।”
इस दौरान मंत्री ने जल सहिया को साल भेंट कर सम्मानित किया और कई लाभुकों को 12 हजार रुपये के चेक भी वितरित किए। बोकारो उपायुक्त ने कहा कि जिले को खुले में शौच से मुक्त (ODF) बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाए जा रहे हैं। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक इस अभियान को “स्वच्छोत्सव” के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता मुमताज आलम,ज़िला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, मुखिया शोभा देवी, पार्वती देवी, सावित्री देवी, अनारकली, कांग्रेस जिला महासचिव रामकिसुन रविदास, झामुमो पंचायत अध्यक्ष टुनटुन राम, वार्ड सदस्य कुंदन कुमार समेत दर्जनों जल सहिया मौजूद थे।