झारखण्ड राँची

लातेहार के जिलाध्यक्ष सह राजद नेता उपेंद्र भुइयाँ सहित दर्जनों ने थामा जदयू का दामन

आज देश की जो राजनीतिक परिस्थित उत्पन्न हुई, उसमें जदयू की भूमिका अहम : खीरु महतो
#नितीशमिश्र राँची(खबरआजतक): जनता दल यूनाइटेड के डिबडीह स्थित प्रदेश कार्यालय में संतोष गुप्ता के नेतृत्व में भुइयाँ समाज के लातेहार के जिला अध्यक्ष सह राष्ट्रीय जनता दल के नेता उपेंद्र भुइयाँ, हेम लाल भुइयाँ, संजय कुमार यादव, हसीब अंसारी आदि दर्जनों लोगों ने बुधवार को जदयू का दामन थामा। इस अवसर पर झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह, प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र महतो, मुन्ना मल्लीक सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे। जदयू का दामन थामने के बाद सभी नेताओं ने एक स्वर से पार्टी एवं पार्टी के नेता नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

इस दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो नें इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की जो राजनीतिक परिस्थिति उत्पन्न हुई है उसमें जदयू की भूमिका बहुत बड़ी है , देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार की ओर सभी की नज़र है और हमारे नेता इस भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं।

युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने सभी नए साथियों का जदयू में स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी नेताओं के आने से जदयू झारखंड और विशेषकर लातेहार जिला में पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। आगामी राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में जदयू की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है और इस पर पार्टी खरा भी उतरेगी आने वाले समय में जदयू एक बहुत बड़ी राजनीतिक ताक़त के रुप में प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।

Related posts

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का तम्बाकू पदार्थ बेचना या बेचवाना कानूनन अपराध है : मो. असलम

admin

मानव धर्म में पूर्वजों का स्थान देव तुल्य माना गया:नवीन कुमार सहाय

admin

पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ चार दिवसीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ

admin

Leave a Comment