रिपोर्ट : रंजन वर्मा
कसमार (ख़बर आजतक): कसमार प्रखंड के बगदा पुस्तकालय में लगा सोलर जल मीनार कई महीनों से बंद पड़ा है करीब सोलर जल मीनार में सरकारी खर्चा करीब सात लाख रूपये ख़र्च किया गया लेकिन मात्र दो महीने में ही बनते ही खराब हों गया l लेकिन आज तक नहीं बन पाया है सरकारी उदासीनता के चलते सोलर जल मीनार बंद पड़ा है जल मीनार के माध्यम से जल नल योजना से खर्च किया गया है सरकारी पैसे की लूट क़ि नियत से जल नल क़ि योजना चालू किया गया जबकि सूत्र के अनुसार सोलर जल मीनार पहले से ही बंद था उसके बाद भी जल नल योजना चालू कर पैसे की बंदरबांट कर दिया गया कई बार इस बाबत विधायक सांसद जिला परिषद प्रखंड विकास पदाधिकारी जिला के उपायुक्त कई बार इसकी सूचना खराब जल मीनार के बारे दी गई लेकिन आज तक खराब जल यार नहीं बन पाया है 15वें वित सोलर जलमिनर लगा लेकिन कुछ ही महीना के बाद कल मीनार से पानी आना बंद हो गया नहीं जल मीनार मरमत हुआ आज तक लेकिन उसके बावजूद भी जन न ल योजना के तहत ढाई लाख रुपए का ख़र्च किया गया लेकिन एक बूंद पानी किसी के घर तक नहीं पहुंच पाया सरकारी उदासीनता के कारण और अधिकारी के शिथिलता के कारण सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ.