झारखण्ड राँची राजनीति

लापुंग में पुलिस-आदिवासी झड़प पर विजय शंकर नायक की तीखी प्रतिक्रिया, संवेदनशील मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान आवश्यक” – आदिवासी जनाधिकार मंच

डिजिटल डेस्क

रांची (ख़बर आजतक) : रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में 3 जून 2025 को ग्रामसभा के दौरान जमीन विवाद को लेकर पुलिस और आदिवासी समुदाय के बीच हुई हिंसक झड़प की घटना ने पूरे राज्य में चिंता की लहर फैला दी है। इस झड़प में थाना प्रभारी श्री संतोष कुमार यादव समेत कई पुलिसकर्मी और आदिवासी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने गहरा दुख और चिंता जताई। उन्होंने कहा कि “जमीन विवाद जैसे संवेदनशील मुद्दों को सुलझाने के लिए पुलिस प्रशासन को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके अपनाने चाहिए।”

श्री नायक ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की।

नायक की प्रमुख मांगें:

इस घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

सभी घायल पुलिसकर्मियों और आदिवासी समुदाय के लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा और सहायता दी जाए।

भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु प्रशासन और स्थानीय समुदाय के बीच संवाद और विश्वास बहाली की प्रक्रिया चलाई जाए।

जमीन विवादों के समाधान के लिए एक स्थायी और पारदर्शी तंत्र विकसित किया जाए, जिसमें आदिवासी समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित हो।

उन्होंने रांची जिला प्रशासन और झारखंड सरकार से अपील की कि वे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाएं तथा क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखें।
श्री नायक ने स्थानीय नागरिकों से भी संयम बरतने और सामाजिक एकता बनाए रखने की अपील की।

Related posts

40 फीट नीचे गिरी बारातियों से भरी बस, दो दर्जन लोग घायल

admin

पेटरवार : अज्ञात वाहन के चपेट में आने से महिला घायल

admin

जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी चास अध्यक्ष पूजा बैद को मिला प्रतिष्ठापरक गवर्नर अप्रिशिएसन अवार्ड

admin

Leave a Comment