झारखण्ड

लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोल कैपिटल का तृतीय पदस्थापना समारोह संपन्न

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : वसुधा रेस्टोरेंट सरायढेला में वर्ष 2024-25 के लिए लायंस क्लब ऑफ कोल कैपिटल के तृतीय पदस्थापना समारोह में नवीन पदाधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण लिया गया। जिसमें वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष मुकेश बर्मन, सचिव संतोष यादव, कोषाध्यक्ष प्रज्जवल भट्टाचार्य समेत सभी नये पदाधिकारियों को पदस्थापना अधिकार लायन एल. सी. राठी द्वारा शपथ दिलाए गये।

समारोह में मुख्य अतिथि के रुप लायन इंद्र मोहन मेनन तथा पदस्थापना अधिकारी के रुप मे लायन लक्ष्मी चंद राठी ने सभी सदस्यों का हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी। मुख्य अतिथि लायन आइ.एम. मेनन को क्लब के वरीय सदस्य लायन परेश ठक्कर ने शॉल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किए। तत्पश्चात क्लब के सदस्य लायन डॉ.राजीव गोप को उनके व्यक्तिगत उपलब्धियों तथा यूएसए से डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त करने के उपलक्ष्य में शॉल एव पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे अन्य क्लब से आये हुये सभी पदाधिकारी को भी शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में धनबाद के सभी क्लब के सदस्यों ने तृतीय पदस्थापना समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराके कार्यक्रम को सफल बनाया। इसमें मुख्य रूप से लायंस क्लब धनबाद, लायंस क्लब गोविंदपुर, लायंस क्लब सिंदरी, लायंस क्लब कतरास, लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के सदस्यो ने भाग लिए। जिसमे से लायन सोमनाथ प्रूथी, लायन राजेश चौरासिया,रौशन अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहें।

लायन क्लब ऑफ कोल कैपिटल के मेन्टर लायन प्रशांत पांडे एवं लायन सुनील सिंह ने कार्यक्रम का सफल मंच संचालन किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में कोल केपिटल के लायन राजीव गोप, लायन विजय सिंह, लायन कंवर गोप, लायन सुरेंद्र प्रसाद, लायन परेश ठक्कर, लायन भृगु प्रामाणिक, लायन संजय कुमार, लायन संदीप कौशल, लायन विक्रम सिंह, लायन दिलीप विश्वकर्मा, लायन सत्यवान रवानी,लायन नीलु दत्ता ,लायन एन विलोचन एव लायन गंगाधर गोप आदि उपस्थित थे।

Related posts

Jharkhand Election 2024 : बीजेपी एक ऐसा गिरोह है जिसका आदिवासी और गरीबों से कोई मतलब नहीं है : हेमंत सोरेन

admin

जीजीएसएएसटीसी बोकारो में मेजर रिफार्म्स इन एक्रिडिटेशन ऑफ हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

admin

बाबा साहब देश और दुनिया में हो रहे सामाजिक और आर्थिक बदलाव के आज भी नायक हैं: अरविंद गुप्ता

admin

Leave a Comment