झारखण्ड राँची

लायंस ग्लोबल ने किया जूट और कपड़े के थैले का वितरण

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची(खबर_आजतक): प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर बुधवार को लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल के द्वारा शहरवासियों के बीच जूट के थैलों का वितरण किया गया। क्लब के प्रेसिडेंट अमित शर्मा ने लोगों से प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की और कहा कि प्लास्टिक की थैलियाँ किराने की खरीदारी में सुविधा के तौर पर देखी जा सकती हैं लेकिन ये पर्यावरण को नुकसान पहुँचाती हैं।

वहीं क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट शैलेश अग्रवाल ने कहा कि प्लास्टिक से तात्कालिक जीवन आसान होता है लेकिन दीर्घकालिक तौर पर यह धरती पर जीवों के अस्तित्व के लिए खतरा का कारण बन चुका है। प्लास्टिक हमारे और पर्यावरण के लिए हानिकारक है। उन्होंने शहरवासियों से प्लास्टिक की जगह जूट या पेपर बैग का उपयोग करने की अपील की।

इस कार्यक्रम में क्लब के सचिव मनोज मिश्रा, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, अल्तस आलम आदि शामिल थे।

Related posts

Jharkhand Election 2024: सिल्ली विधानसभा में बाइक रैली आयोजित

admin

बोकारो में नवनिर्मित श्रम न्यायालय भवन का उद्घाटन, न्यायिक संरचना सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम

admin

पुलिस लाइन मोड़ पर अर्धनग्न अवस्था में घूम रही मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला, पुनर्वास की मांग

admin

Leave a Comment