समाज के मेधावी बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दिलाना और उनका ऑलराउंड डेवलपमेंट हमारा लक्ष्य: कुणाल अजमानी
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा के प्रतिष्ठित व्यवसायी कुणाल अजमानी को लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल का चेयरमेन मनोनित किया गया है। यह जानकारी बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने देते हुए कुणाल अजमानी को बधाई दी।
सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इस प्रतिष्ठित स्कूल के चेयरमेन का पदभार मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए कुणाल अजमानी ने कहा कि उच्च कोटि की शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही सामाजिक दायित्व के निर्वहन में कार्यरत पंजाबी हिंदू बिरादरी समाज द्वारा संचालित हमारा यह स्कूल एक धरोहर रहा है। हमारे स्कूल से अध्ययन करनेवाले कई बच्चे आज समाज के साथ ही राज्य और केंद्र सरकार के कई विभागों में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। बिरादरी के उद्देश्यों के अनुरुप समाज के निम्न वर्ग और गरीब तबके के परिवार के बच्चों को जो पैसों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं, ऐसे परिवार के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दिलाना और उनका ऑलराउंड डेवलपमेंट करना हमारा लक्ष्य रहेगा। स्कूल में अच्छी इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के साथ ही कंप्यूटर एजुकेशन, खेलकूद समेत विद्यार्थियों के मानसिक और भौतिक स्तर तक के डेवलपमेंट की बेहतर सुविधा मुहैया कराई जायेगी। हमारी संस्था का उद्देश्य प्रोफिट मेकिंग नहीं है। समाज में कई ऐसे परिवार के मेधावी बच्चे हैं जो इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा की चाहत रखते हैं। यह वास्तविकता है कि ऐसे बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल से शिक्षा लेकर बेहतर परिणाम दे सकते हैं, हम ऐसे परिवार के बच्चों के सपने को पूरा करने में सकारात्मक भूमिका निभायेंगे।