झारखण्ड धनबाद

लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी ने आयोजित किया विजयादशमी मिलन समारोह

प्रतीक सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) :लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी के सदस्यो ने विजयादशमी मिलन समारोह मनाया। बंगाली समाज में विजयादशमी का एक अलग ही महत्व है, दुर्गा पूजा के प्रतिमा विसर्जन के बाद विजयादशमी का मिलन समारोह आयोजन किया जाता है। इस मिलन समारोह में धनबाद के हिरापुर स्थित लिन्डसे क्लब एंड लाइब्रेरी के सभी सदस्यो एवं महिला सदस्या आपस मे मिलकर एक दुसरे को बधाई दिये ।


इस अवसर पर एक संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में लिन्डसे क्लब के सदस्यो एवं सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक गीत,कविता की प्रस्तुति की गई।
क्लब के अध्यक्ष अमलेन्दु सिन्हा ने आये हुये सभी सदस्यो का अभिवादन स्वीकार किए एवं हृदय से सभी को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाए दी।साथ ही
लिन्डसे क्लब के सचिव सलिल विश्वास ने सभी सदस्यो को विजयादशमी कि शुभकामनाएं दिए एवं क्लब को सफलता की नई ऊंचाई में पहुंचाने के लिए सभी सदस्यो का अपना योगदान एवं प्रयास पर जोर दिए।

Related posts

सुदेश महतो ने डुमरी उपचुनाव जीतने पर बेबी देवी को दी बधाई

Nitesh Verma

गोमिया क्षेत्र में महारामनवमी का त्योहार धूमधाम एवं भक्तिभाव से मनाया

Nitesh Verma

नामकुम सहित अन्य थानों में भू माफियाओं व जमीन दलाल की इंट्री पर रोक

Nitesh Verma

Leave a Comment