झारखण्ड पेटरवार बोकारो शिक्षा

लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्रो ने फिर से एक बार NEET 2025 में सफलता का परचम लहराया

पेटरवार: पेटरवार बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार बोकारो के छात्रो ने NEET 2025 में फिर से एक बार सर्वोत्कृष्ट सफलता प्राप्त की | विद्यालय के छात्र राज कुमार सोनी ने ऑल इंडिया स्तर पर 5775 वां रैंक हासिल किया। राज कुमार सोनी ने लीला जानकी पब्लिक स्कूल के हॉस्टल मे रहकर दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की थी वही सलिल सेतु प्रसाद भी लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्र रहे है I


साथ ही सलिल सेतु प्रसाद ने 6170 वां रैंक हासिल किया। दोनो विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय लीला जानकी पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री नीरज कुमार सिन्हा ने इनको हार्दिक बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका गण उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें लगातार आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया |

Related posts

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

admin

स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के क्षेत्र में डेंगू से हुई है सर्वाधिक मौत, हेमन्त सरकार है ज़िम्मेवार: बाबूलाल मरांडी

admin

‘नंद घर’ पहल ने पार किए 8,000 केंद्र, 15 राज्यों में ला रही बदलाव

admin

Leave a Comment