झारखण्ड पेटरवार बोकारो

लीला जानकी पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र सलिल सेतु ने NEET में पाई शानदार सफलता, विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह ‌

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार के प्रांगण में दिन बृहस्पतिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। विद्यालय-परिवार ने अपार हर्ष की अभिव्यक्ति उस समय की जब इस विद्यालय के पूर्व छात्र सलिल सेतु प्रसाद जिन्होंने NEET 2025 के परिणामों में राष्ट्रीय स्तर पर 6170 वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार, समाज एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया है। आज विद्यालय में इनकी उपस्थिति ने सारे विद्यार्थियों के लिए कठिन परिश्रम एवं लगन एवं उपलब्धि को परिभाषित किया है। विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने पुष्प –गुच्छ प्रदान कर एवं मिठाई खिलाकर इन्हें सम्मानित करते हुए सहृदय आशीर्वाद एवं शुभकामनाए प्रेषित की।

श्री सिन्हा जी ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अपने सम्बोधन में कहा कि इस विद्यालय के छात्र या छात्रा जब उन्नति के शिखर पर पहुंचते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है। ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं कि ये और भी आगे जाए और अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन करें। साथ ही निदेशक महोदय ने उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यालय के और एक पूर्व छात्र राज कुमार सोनी जिन्होने लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रहकर इस विद्यालय में पढ़ाई की थी, 5775 वीं रैंक लाकर हमारा सर ऊँचा किया है। आज के समारोह में प्राचार्य अमर प्रसाद ने भी इनकी अवधि उपलब्धि के लिए बधाई दी। बारी-बारी से सभी उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सलिल सेतु प्रसाद को मिठाई खिलाते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा सलिल ने भी सबों का अभिवादन करते हुए कृतज्ञता से अपना शीश झुकाया।

Related posts

कसमार : 24 और 25 दिसंबर को गरगा बचाओ अभियान को लेकर बैठक संपन्न

admin

एमआर अभियान के तेरहवें दिन 36 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

admin

चेंबर चुनाव: 6 प्रत्याशियों ने अपर बाजार क्षेत्र व श्रद्धानंद रोड में चलाया जनसंपर्क अभियान

admin

Leave a Comment